Admit Card
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने समय ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय ध्यान रखें कि जन्म तिथि का फॉर्मेट DD.MM.YYY जैसे कि (31.05.1998) है।
- जिन परीक्षार्थियों के एप्लीकेशन नंबर में आगे 0 हैं, वह अपना 0 को हटाकर अपना अप्लीकेशन नंबर डालें | अर्थात जिनका 038127 एप्लीकेशन नंबर है, तो उनका 38127 एप्लीकेशन नंबर होगा।
- जिन परीक्षार्थियों का एप्लीकेशन ऑनलाइन हुआ है वो नंबर के आगे BMTE लगाकर डालें | अर्थात जैसे की BMTE38127 एप्लीकेशन नंबर है।
- परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर दिए गए अनुदेश को पालन करेंगे अन्यथा उनको परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि सही तरीके से मिलान कर ले। गलत होने पर एडमिट कार्ड में करेक्शन करवा ले। करेक्शन के लिए आप अपने कोचिंग संस्थान एवं हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।