About Bihar Merit Test Examination
A Unit of Helping Educational Foundation
बिहार राज्य की शिक्षा व्यवस्था में अकल्पनीय विस्तार लाने के उद्देश्य हेल्पिंग एजुकेशनल फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 31 मई 2019 में की गई है। हेल्पिंग एजुकेशनल फाउंडेशन एक ट्रस्ट है जो ट्रस्ट एक्ट 1882 के अंतर्गत बिहार राज्य के पटना जिला में पंजीकृत किया गया है| जिसका डीड नंबर 386 है, Certificate No: BR03218180191472R संस्था के स्थापना होते ही शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसमें के एक प्रमुख कार्यक्रम है बिहार योग्यता जाँच परीक्षा |
बिहार योग्यता जाँच परीक्षा एक छात्रवृत्ति योजना है जो की हेल्पिंग एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित की जाती है । जिसके अंतर्गत वर्ग 7 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार 80 अंक वस्तुनिष्ठ प्रश्न का परीक्षा लिया जाता है या परीक्षा अंग्रेजी एवं हिंदी दो भाषाओं में लिया जाता है | परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को ग्रेड अनुसार छात्रवृत्ति दिया जाता है एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से मुफ्त में करवाया जाता है । बिहार योग्यता जाँच परीक्षा का मुख्य उद्देश्य हैं, समाज में प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं को पहचान कर उनको शिक्षा के क्षेत्र में सहायता एवं छात्रवृत्ति प्रदान करना साथ ही साथ गांव गांव तक उत्तम शिक्षा पहुंचाना। बिहार योग्यता जाँच परीक्षा जिला स्तर पर परीक्षा आयोजित करती है | साथ ही साथ बिहार योग्यता जाँच परीक्षा के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ छात्र और छात्राओं को ग्रामीण स्तर से आगे लाने का कार्य किया जा रहा है । यह कार्यक्रम उन छात्र-छात्राओं के लिए किया गया एक उत्तम प्रयास है जो बच्चे पैसे के अभाव में अपना शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं। इन्हीं प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं के लिए BMTE छात्रवृत्ति परीक्षा का शुरुआत वर्ष 2019 से की गई है ।