Welcome to Bihar Merit Test Examination
A Unit of Helping Educational Foundation
बिहार राज्य की शिक्षा व्यवस्था में अकल्पनीय विस्तार लाने के उद्देश्य हेल्पिंग एजुकेशनल फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 31 मई 2019 में की गई है। हेल्पिंग एजुकेशनल फाउंडेशन एक ट्रस्ट है जो ट्रस्ट एक्ट 1882 के अंतर्गत बिहार राज्य के पटना जिला में पंजीकृत किया गया है| जिसका डीड नंबर 386 है, Certificate No: BR03218180191472R संस्था के स्थापना होते ही शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसमें के एक प्रमुख कार्यक्रम है बिहार योग्यता जाँच परीक्षा |
बिहार योग्यता जाँच परीक्षा एक छात्रवृत्ति योजना है जो की हेल्पिंग एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित की जाती है । जिसके अंतर्गत वर्ग 7 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार 80 अंक वस्तुनिष्ठ प्रश्न का परीक्षा लिया जाता है या परीक्षा अंग्रेजी एवं हिंदी दो भाषाओं में लिया जाता है | परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को ग्रेड अनुसार छात्रवृत्ति दिया जाता है एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से मुफ्त में करवाया जाता है।